समस्तीपुर: होमगार्ड बहाली मे गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर काटा बवाल।>> Samastipur City

BY- झुन्नू बाबा 

होमगार्ड बहाली मे गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर काटा बवाल

समस्तीपुर ! पुलिस लाइन दूधपूरा में होमगार्ड बहाली में गड़बड़ी को लेकर होमगार्ड अभ्यर्थियो ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान अभ्यर्थियो ने डीएम और एसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अभ्यर्थियो ने डीएम और एसपी के गाड़ी का घेराव करने की कोशिश की। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने हंगामा कर रहे अभ्यर्थियो को खदेड़ दिया। हंगामा कर रहे अभ्यर्थी बहाली की प्रकिया में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे थे। उनका कहना है कि बारिश की वजह से ट्रैक पर पानी जमा था जिसपर बालू डाल दिया गया जिससे उन्हें परेशानी हो रही थी। 




ट्रैक की लंबाई भी अधिक रखी गई है। वहीं कुछ महिला अभ्यर्थियो का आरोप था की दौड़, जम्प में क्वालीफाई करने के बाबजूद उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। वो इसी सब गड़बड़ी को लेकर डीएम और एसपी से बात करना चाह रहे थे लेकिन वो उनसे बात किये बगैर जाने लगे। जब उनलोगों ने उनकी गाड़ी को घेरने की कोशिश की तो वहां मौजूद पुलिस जवानों के द्वारा उन्हें मार कर खदेड़ दिया गया। वहीं इस मामले पर पुलिस के कोई भी अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। होमगार्ड अभ्यर्थियो ने पुलिस लाइन दुधपुरा में जमकर हंगामा किया। इसके बाद वहां पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए सभी अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया जिसके बाद आक्रोशित अभ्यर्थियों ने समस्तीपुर समाहरणालय गेट के सामनें समस्तीपुर-पटना-समस्तीपुर मार्ग को जामकर नारेबाजी शुरू कर दिया है। सड़क जाम के कारण मुख्य मार्ग पर भयंकर जाम लग गया। इस दौरान अभ्यर्थियो ने डीएम और एसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष अरुण राय ने हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया और अवागमन शुरू कराया।

Previous Post Next Post