समस्तीपुर: रामविलास मंडल हत्याकांड का हुआ उद्भेदन, हत्या में शामिल एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।>> Samastipur City

BY- झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! शिवाजीनगर ओपी क्षेत्र के बोरज गांव में दरवाजे से गायब वृद्ध राम विलास मंडल हत्या मामले का शिवाजी नगर पुलिस ने उद्भेदन करते हुए एक युवक नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, वहीं अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, शुक्रवार दोपहर उद्भेदन के बाद समस्तीपुर एसपी हृदय कांत बोरज गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात किया, साथ ही साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने सभी दोषीयो को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया, पूछ ताछ क्रम में पीड़ित परिवार के लोगों ने एसपी एवं रोसड़ा डीएसपी को घटनास्थल ले जाकर घटना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी दोषियों की गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे, पीड़ित परिवार के लोगों ने एसपी को जानकारी देते हुए बताया कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी खुलेआम हत्यारा घूम रहा है लेकिन पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है ,




 इधर एसपी ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उक्त घटना में एक युवक की गिरफ्तारी कर ली गई है जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा जानकारी देते हुए समस्तीपुर एसपी हृदय कांत ने बताया कि बोरज गांव के रामविलास मंडल अचानक अपने दरवाजे से गायब हो गए थे अगले दिन उनका शव को बरामद किया गया था, घटना के बाद से ही प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था, शिवाजीनगर पुलिस ने उक्त घटना में बोरज गांव के ही एक युवक नीतीश कुमार उर्फ पतैलिया को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई है युवक ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए घटनाक्रम का जानकारी दिया है ,पूछताछ क्रम में युबक ने बताया है कि दोनों के बीच वर्षों पूर्व से ही पुराना विवाद चल रहा था, अन्य सभी अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है सभी शामिल दोषियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर गिरफ्तार युवक नीतीश कुमार से पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया गया, मौके पर रोसरा डीएसपी शहरयार अख्तर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे, बता दें कि परसा पंचायत के बोरज गांव में दरवाजे पर बैठे बृद्ध रामविलास मंडल अचानक गायब हो गए थे, परिवार एवं पुलिस के द्वारा खोजबीन पर घर के पीछे जनेर के खेत में काफी संख्या में खून के दाग एवं मृतक का मोबाइल बरामद किया गया था, जिसके बाद से ग्रामीणों के सहयोग से शिवाजी नगर पुलिस ने करेह नदी किनारे एक झाड़ी से दूसरे दिन बृद्ध राम विलास मंडल का शव बरामद किया था, घटना के बाद मृतक की पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी।

Previous Post Next Post