झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! दिल्ली में अपहरण उपरांत हरियाणा के पानीपत में रुपए के लेन-देन को लेकर हुए एक हत्या के मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार को समस्तीपुर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अटेरन चौक से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अटेरन चौक निवासी अरुण कुमार दास के 25 वर्षीय पुत्र रंजीत दास के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि वर्ष 2015 में तीन लाख रुपयों के लेनदेन को लेकर रंजीत दास व अन्य लोगों के द्वारा दरभंगा जिले के हनुमाननगर थाना क्षेत्र निवासी नरेश सहनी का दिल्ली के रोहिणी इलाके से अपहरण उपरांत हरियाणा के पानीपत में ले जाकर हत्या कर दी गई थी। बताया गया कि इस हत्या मामले को न्यायालय के द्वारा दिल्ली क्राइम ब्रांच में शिफ्ट किया गया। जिसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच के द्वारा इस मामले के उद्भेदन को लेकर गहनता के साथ जांच की गई। आपको बता दें कि इस मामले में दो अन्य को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं रंजीत दास इस मामले में फरार बताया जा रहा था। जिसे बुधवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच के द्वारा समस्तीपुर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अटेरन चौक से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी उपरांत दिल्ली क्राइम ब्रांच के द्वारा संबंधित स्थानीय थाने में पहुंचकर औपचारिक कागजी कार्यवाही पूरी की गई। जिसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने के पहले मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले गए इसके बाद न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम को सौंप दिया गया है ! क्राइम ब्रांच के एसआई राज कुमार कौशिक ने बताया कि 2015 में पैसे के लेनदेन को लेकर दोस्तो में विवाद हो गया था जिसको लेकर बिहार के दरभंगा ज़िला के हनुमाननगर निवासी नरेश सहनी का अपहरण ललित सहनी,हनुमाननगर, रंजीत कुमार उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी रंजीत कुमार एवं समस्तीपुर ज़िले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अटेरन चौक निवासी अरुण कुमार दास के 25 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार दास ने दिल्ली से अपहरण कर हरियाणा के पानीपत बहला फुसलाकर ले गया और वहाँ उसकी हत्या कर दिया गया था, उन्होंने बताया कि इस मामले में केस संख्या 74/2015 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था इसी बीच ये मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया है इसी कड़ी में रंजीत कुमार दास की गिरफ्तारी की गई है !