BY- झुन्नू बाबा
* हसनपुर डबल मर्डर मिस्ट्री में एक पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज
* मृतक जितेंद्र यादव के भतीजे ने दर्ज कराई प्राथमिकी
* पाँच लोगों को किया आरोपित
हसनपुर/समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के परिदह गांव में गुरुवार को आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में पहले 42 वर्षीय युवक जितेंद्र यादव की मौत हो गई। इसके बाद गन्ने के खेत में छिपे 45 वर्षीय आरोपित कारी यादव को भी दूसरे पक्ष के लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव है और पुलिस कैंप कर रही है। शनिवार को मृतक जितेंद्र यादव की ओर से उनके भतीजे दीपक यादव ने थाना में एक आवेदन दिया है जिसमे पाँच लोगों को आरोपित किया गया है !
थानाध्यक्ष निशा भारती ने बताया कि शनिवार को एक पक्ष के मृतक जितेंद्र यादव के भतीजे ने घटना को लेकर एक आवेदन दिया है जिसमे पाँच लोगों को आरोपित किया है, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कांड संख्या 149/2022 में पाँच आरोपितो में परिदह गाँव के सचिन यादव, रौशन दास, कारी यादव, अमरजीत यादव, एवं रामानंद यादव को नामजद आरोपी बनाया गया है वही उन्होंने बताया कि अभी तक दूसरे पक्ष की ओर से आवेदन नही दिया गया है ! पुलिस इस मामले को लेकर परिदाह गांव में कैम्प कर रही है ! सूत्रों की माने तो मामला अवैध संबंध को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है ! सूत्रों ने बताया कि इस घटना को लेकर गांव मे भारी तनाव बना हुआ है कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित हो सकता है इनसे इनकार नहीं किया जा सकता है ! इधर रोसड़ा डीएसपी शहरयार अख्तर हसनपुर थाना पहुँचकर मृतक कारी यादव के परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ कर रहे हैं ,उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक हृदयकान्त के निर्देश पर दोनों पक्षो के परिजनों से पूछताछ किया जा रहा है ! उन्होंने आगे कहा कि घटना की पूरी बारीकी से जाँच पड़ताल किया जा रहा है ,इस घटना में दोनों पक्षो की ओर से दोनों हत्या में शामिल लोगों को किसी भी के8मत पर बक्शा नही जाएगा !