समस्तीपुर: दुष्कर्म के आरोप में शिक्षक को स्कूल में बंधक बना कर ग्रामीणों ने किया हंगामा।>> Samastipur City

 मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरबट्टा में कार्यरत एक शिक्षक को सोमवार सुबह ग्रामीणों ने दुष्कर्म के आरोप में बंधक बना कर स्कूल पर हंगामा किया। इस दौरान आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद लोग शांत हुए। गिरफ्तार शिक्षक की पहचान बरबट्टा निवासी राजेंद्र महतो के रूप में की गई है। 




घटना के संबंध में बताया गया है कि विगत शनिवार शाम एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में आयी किशोरी को गांव के ही शिक्षक ने उस वक्त अपनी हवस का शिकार बनाया था, जब वह देर शाम देवी पूजन के समय अन्य महिलाओं के साथ चलने में काफी पीछे छूट गई। हालांकि, किशोरी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले शिक्षक की पहचान पीड़िता की मामी ने कर ली थी। पीड़िता की मामी के शोर मचाने पर वहां कई ग्रामीण जुट गए थे। लोगों ने धराए शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया था, जबकि बेहोश पड़ी किशोरी को पुलिस ने मुसरीघरारी स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती करा दिया था। घटना के तीसरे दिन सोमवार को आरोपित शिक्षक को ड्यूटी पर तैनात देख ग्रामीण भड़क गए तथा शिक्षक को बंधक बनाकर हंगामा करने लगे।




पीड़ित के बयान पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

ग्रामीणों का आरोप था कि थानाध्यक्ष ने पीड़िता के लिखित बयान पर न ही प्राथमिकी दर्ज की है, न ही उसका मेडिकल जांच कराया है। न ही 164 का बयान दर्ज कराया गया है उल्टे आरोपित शिक्षक को 24 घंटे हाजत में रखने के बाद छोड़ दिया। घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने हंगामा किया।





^पीड़ित परिवार द्वारा रविवार को थाना में आवेदन दिया गया था, लेकिन खुद आपसी सहमति कर केस करने से मना कर दिया था। इस कारण शिक्षक को छोड़ा गया। आज पुन: आवेदन दिया है। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा । - पंकज कुमार, थानाध्यक्ष





^किशोरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी शिक्षक को जेल भेजा जा रहा है। छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है। इस मामले की बारीकी से जांच की जाएगी। जाे भी दाेषी हाेगा, उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - एस हवीब फखरी, डीएसपी

Previous Post Next Post