BY- झुन्नू बाबा
गाँव मे इस हत्या कांड से तनाव का माहौल
घटनास्थल पर रोसड़ा डीएसपी समेत भाड़ी संख्या में पुलिस तैनात
समस्तीपुर ! ज़िले के रोसड़ा अनुमंडल के हसनपुर में दोहरे हत्याकांड से दहला परीदह गावँ पुलिस छावनी में तब्दील
जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के परिदह गांव में दोहरे हत्याकांड से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है गांव, बताते चलें कि गुरुवार की दोपहर रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें जितेंद्र यादव नामक व्यक्ति की पहले पीट-पीटकर हत्या कर दी गई,
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जितेंद्र यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया वही इस घटना को लेकर मृतक परिवार के लोगों ने इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी कारी यादव को एक के खेत से पकड़ कर उसे भी पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त है घटना के बाद काफी संख्या में पुलिस फोर्स को गांव में तैनात किया गया है ,पुलिस ने कारी यादव के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है ! वहीं रोसड़ा डीएसपी शहरयार अख्तर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर कैम्प कर रहे हैं !