Breaking News : समस्तीपुर में वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों के बीच फायरिंग, पुलिस कर रही घटना से इंकार।>> Samastipur City

झुन्नू बाबा


समस्तीपुर में अपराधियों ने की फायरिंग । ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र का है जहां तिरहुत एकेडमी +2 विद्यालय के कैंपस में आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच हुई झड़प में अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। गोलीबारी की घटना के बाद सभी अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए। इस दौरान उनका एक स्प्लेंडर बाइक वहीं छूट गया। 




घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस विद्यालय कैंपस परिसर में मोबाइल की रौशनी में खाक छानती रही लेकिन अंधेरा होने के कारण उन्हें खोका नहीं मिल पाया। वहीं नगर थानाध्यक्ष अरुण राय ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, एक बाइक बरामद की गयी है। बता दें कि तिरहुत एकेडमी विद्यालय के मैदान में शाम ढलते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है।

Previous Post Next Post