समस्तीपुर: 25 पोलों से बिजली तार की चोरी, बिजली बाधित से किसान परेशान |>> Samastipur City

प्रखंड के सोंगर चौर में कृषि कार्य के लिए कार्यरत दो बिजली के ट्रांसफाॅर्मरों के 25 पोलों से अज्ञात चोरों द्वारा मंगलवार की रात 440 वोल्ट वाला बिजली का तार काट लिया गया है। ट्रांसफाॅर्मर से मिर्जापुर व चकपहाड़ गांव के दो दर्जन से अधिक किसान अपना-अपना बिजली का मोटर चलाकर सैकड़ों किसानों के खेतों का पटवन कार्य करते थे। 




बुधवार की सुबह जब किसान चौर में गए तो अपने-अपने मोटर का बिजली तार जमीन पर कटा देखा। पता लगाया तो 25 पोल का तार कटा पाया। इससे पूर्व भी निकसपुर, चकपहाड़, गोढियारी चौर में दर्जनों पोलों से चोरों द्वारा बिजली का तार काट लिया गया है।

Source: Dainik Bhaskar

Previous Post Next Post