समस्तीपुर जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। बदमाशों ने एक बार फिर से लूट की वारदात को अंजाम दिया है। ताजा मामला सरायरंजन थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुम्मिरा गांव की है, जहां गुरुवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक बैंककर्मी से 59 हजार रुपये सहित बैग में रखे कागजात भी लूट लिये।
बैंककर्मी कन्हैया कुमार ने बताया की समुह का पैसा लेकर आ रहे थे। उक्त जगह पर आने पर पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने निकलकर आया और हमे रोक लिया और कनपटी में पिस्तौल सटा दिया और बैग मे रखे रूपया और जरूरत के सभी कागजात लेकर फरार हो गया। रूपय लूटते देखकर जबतक ग्रामीण पहुंचते तबतक बदमाश फरार हो चुके थे।
वही स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही सरायरंजन पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। वही इस संबंध मे थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने बताया की घटना की जानकारी मिली है। पीड़ित कर्मी द्वारा आवेदन दिया गया है। घटना मे संलिप्त बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।