समस्तीपुर: अंचलाधिकारी के नेतृत्व में चला अतिक्रमण अभियान, भारी संख्या में मौजूद रहे पुलिस बल।>> Samastipur City


 आजम खान

समस्तीपुर ! शिवाजीनगर प्रखंड के डुमरा मोहन पंचायत वार्ड 4 में रविवार दोपहर अंचलाधिकारी अरुण कुमार सक्सेना के नेतृत्व में सरकारी भूमि पर वर्षो से अतिक्रमण को खाली कराया गया ,इधर अतिक्रमण खाली के दौरान ओपी प्रभारी कमल राम के साथ साथ काफी संख्या में जिला से आये पुलिस बल मौजूद थे, जानकारी देते हुए





 अंचलाधिकारी अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि अतिक्रमण वाद का केस दर्ज  है, बार बार नोटिस भेजने के बाद भी खाली नहीं किया जा रहा था, जिला प्रशासन समस्तीपुर के आदेश पर समस्तीपुर से आये पुलिस फोर्स एवं शिवाजी नगर पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण को खाली कराया गया,  




मौके पर ओपी प्रभारी कमल राम अंचला अधिकारी अरुण कुमार सक्सेना, एवं राजस्व पदाधिकारी प्रिया आर्यनी, के साथ-साथ अन्य सभी पुलिस पदाधिकारी एवं अंचल के कर्मी आदि उपस्थित थे।

Previous Post Next Post