बीएड कॉलेज से तिरहुत अकादमी तक सड़क सह नाला का निर्माण अपने अंतिम कगार पर है। यह योजना करीब 74 लाख रुपए की है। यहां पुरानी सड़क व नाला को तोड़कर नए सिरे से निर्माण करना था। बताया जाता है कि अभी इस योजना का काम पूरा हुआ भी नहीं है आैर नालों पर बनाया जा रहे स्लैब तीन बार टूट चुका है। पहली बार टूटने पर ही लोगों ने प्रशासन को गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए थे। इसके बावजूद निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर प्रशासन के सजग नहीं रहने के कारण इस योजना के पूरा होने से पूर्व ही तीसरी बार स्लैब टूट चुका है। बताया जाता है कि अभी बीएड कॉलेज से तिरहुत अकादमी की ओर आने पर पहले मोड़ पर ही दो स्लैब पूरी तरह टूटकर खतरनाक बना हुआ है। मानसून से पूर्व कार्य समाप्त करने में ठेकेदार निर्माण में गुणवत्ता को प्रमुखता नहीं दे रहे हैं।
बीएड कॉलेज से तिरहुत अकादमी तक करना है निर्माण
घरों के पानी को नाला में जाने का रास्ता नहीं
बताया जाता है कि तिरहुत अकादमी तक सड़क व उसके बीच में नाला का निर्माण पूरा होने वाला है। लेकिन कॉलोनी के घरों से निकलने वाले पानी के नाला में जाने का रास्ता नहीं दिया गया। इससे बारिश के समय घर के परिसर व सड़क पर जलजमाव होगा।
बीएड कॉलेज के पास नाला की नहीं की गई है सफाई, यहां है अतिक्रमण
बताया गया कि बीएड कॉलेज के पास नाला की सफाई नहीं की गई है। वहीं कॉलेज रोड पर पूर्व से मौजूद नाला को नए नाले से नहीं जोड़ा गया है। वहीं नाला पर सालों से अतिक्रमण मौजूद है। ऐसे में यह काम जल्द नहीं कराने पर बारिश के समय दिक्कत होगी।
बारिश में होगी समस्या
नाला का अंत तिरहुत अकादमी के पास हो रहा है। वहां के बाद इसका निर्माण समाप्त होगा। जबकि उसके आगे जलनिकासी की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में जलजमाव की समस्या बढ़ेगी। बारिश में पानी ओवरफ्लो होकर सड़क व घरों में जाएगा।
^बीएड कॉलेज-तिरहुत अकादमी सड़क सह नाला में टूटे स्लैब को जल्द बदला जाएगा। वहीं घरों के जल की निकासी के लिए नाला में जगह बनाई जाएगी। - संजीव कुमार, आयुक्त, नगर निगम
Source: Dainik Bhaskar