BY- झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर ज़िले की मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने दादपुर गाँव से एक कार का पीछा कर 25 कार्टून विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को कार समेत दबोच लिया है ! बताया जाता है कि मुफ्फसिल थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दादपुर गाँव मे शराब का एक खेप को ठिकाना लगाया जा रहा है पुलिस ने तवरित करवायी करते हुए उक्त स्थान पर पहुची इसी बीच कारोबारी पुलिस को देख कार लेकर भागने का असफल प्रयास किया तत्पश्चात पुलिस ने खदेड़कर कार को पकड़ लिया जिसमे दो कारोबारी सहित 25 कार्टून शराब को जब्त कर थाना लाया गया !
पुलिस ने बताया कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पोखरैरा वार्ड नं 13 निवासी शशि राय ने अपने दो सहयोगी शम्भुपट्टी वार्ड नं 09 निवासी शंकर सहनी के 25 वर्षीय पुत्र साजन कुमार एवँ पोखरैरा वार्ड नं 06 निवासी दिलीप पासवान के पुत्र मनीष कुमार को शराब को ठिकाने लगाने के लिए दादपुर कार लेकर बुलाया था कि इसी दौरान पुलिस ने कार समेत शराब के साथ दोनो को पकड़ लिया वही कारोबारी पुलिस को देख अंधरे का लाभ उठाते फरार हो गया है वही कार के मालिक पोखरैरा वार्ड नं 13 निवासी ब्रह्मदेव राय के पुत्र संतलाल एवं मैन कारोबारी शशि राय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किया जाएगा ! पुलिस ने बताया कि जब्त कार मारुति डिजायर है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच10 एएस 1551 है !