समस्तीपुर: शांतिपूर्ण ढंग से विधान परिषद चुनाव सम्पन्न, 97.98% रहा मतदान प्रतिशत।>> Samastipur City

झुन्नू बाबा


बैलेट पर धन बल रहा भारी


विधानसभा उपाध्यक्ष व सांसद भी पहुँचे वोट डालने


समस्तीपुर ! बिहार विधान परिषद 17 चुनाव प्रेक्षक  असंगवा चुआ आओ , जिला निर्वाचन पदाधिकारी  -सह- जिलाधिकारी, योगेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक, हृदयकान्त के द्वारा जिले भर में हो रहे बिहार विधान परिषद के 17 समस्तीपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 मतदान को स्वच्छ , निष्पक्ष ,भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने  हेतु रोसड़ा, एवं दलसिंहसराय अंतर्गत अवस्थित बूथ का किया औचक निरीक्षण l 





साथ हीं जिलाधिकारी  ने शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिये प्रतिनियुक्त अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट वहीं जिलाधिकारी  ने बूथ पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों से की बातचीत तथा शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराने को लेकर दिया निर्देश l

मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान शांति भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई l शांति में वातावरण में चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन है अलर्ट रही वही पुलिस अधीक्षक  ने शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों दिया आवश्यक दिशा निर्देश वहीं जिले के 20 प्रखंड में हो रही है शांतिपूर्ण मतदान, मतदाता द्वारा मतों का किया जा रहा हैं प्रयोग l उक्त मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे... वही समस्तीपुर प्रखंड के बूथ पर अपना मत डालने को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हज़ारी व समस्तीपुर लोकसभा के सांसद प्रिंस राज़ ने भी अपना वोट डालने के लिए पहुँचे थे ! ज़िले के बीस प्रखंडों में मतदान का प्रतिशत रहा 97.98%  ,बैलेट पर भारी पड़ा धनबल !!

Previous Post Next Post