समस्तीपुर: टेम्पू से भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त, दो कारोबारी भी गिरफ्त में।>> Samastipur City

 झुन्नू बाबा 


समस्तीपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ज़िले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालिनगर गाँव के ताँरा चौक से एक टेम्पू के सीट के नीचे बने तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब को जब्त करने में सफलता प्राप्त किया है। साथ ही दो कारोबारी को भी उत्पाद विभाग की टीम ने दबोच लिया है, जिससे उत्पाद विभाग की टीम पूछताछ कर रही है।




उत्पाद निरीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर ज़िले में लगातार विदेशी एवं देशी शराब कारोबारियों एवं सेवन करने वाले के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें गुरुवार को गुप्त सूचना पर चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर के ताँरा चौक से एक टेम्पू को पकड़कर जाँच पड़ताल किया गया जिसमें सीट के नीचे बने तहखाने से विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को दबोचा गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी मो0 मोज़िबुल पे मो0 सैयद मालीनगर थाना चकमेहसी एवं मो0 मुस्तकीम पे मो0 सलीम उत्रासारी चाँदबाहा थाना चकमेहसी समस्तीपुर बताया जाता है।

Previous Post Next Post