झुन्नू बाबा
युवती ने रेल परिसर में किया जमकर हंगामा
समस्तीपुर ! शराब के नशे में धुत्त एक युवती को राजकीय रेल पुलिस ने दो बोतल विदेशी शराब के साथ स्टेशन परिसर से धड़ दबोचा, जहाँ महिला पुलिस कर्मी जब युवती को अपने कब्जे में लेकर थाना ले जा रही थीं तो उक्त युवती ने रेल परिसर में जमकर हंगामा किया, काफी मशक्कत के बाद महिला पुलिस ने उसे अपने काबू में करते हुए मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसकी जाँच की जहाँ शराब पीने की पुष्टि किया गया तत्पश्चात उसे लेकर रेल थाना लाया गया है !
रेल थानाध्यक्ष अच्छे लाल सिंह यादव ने बताया कि यात्री के द्वारा सूचना दी गई कि एक युवती शराब के नशे में हंगामा कर रही है तभी प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात रेल पुलिस कर्मी को उक्त स्थान पर भेजा गया जहाँ युवती हंगामा कर रही थी! उन्होंने बताया कि युवती की पहचान समस्तीपुर ज़िले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे गाँव की मो0 मुस्लिम की 25 वर्षीय पुत्री रेहाना खातून के रूप में किया गया है ! रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवती के पास से 200 एमएल विदेशी शराब भी बरामद किया गया है, उन्होंने बताया कि इस मामले में काण्ड संख्या 66/2022 दर्ज कर आगे की कार्रवाई किया जा रहा है !