समस्तीपुर में 20 लाख से अधिक की विदेशी शराब बरामद, कारोबारी फरार।>> Samastipur City

 समस्तीपुर जिला के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया। जब्त शराब की कीमत लाखों रुपए मूल्य की बताई जा रही।




प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब कारोबारी हेतिमपुर गांव के समीप शीशम बागान में चोरी-छिपे शराब की बड़ी खेप ट्रक से उतार रहे थे। इसकी जानकारी पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस शीशम बगान पहुंची। पुलिस को आते देख ट्रक चालक सहित जुटे सभी कारोबारी भाग निकला। पुलिस ने बगान से 184 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया। बरामद शराब की कीमत 20 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही। पुलिस ने मौके से एक ट्रक, पिकअप व कारोबारी की कार को भी जब्त किया।


इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने बताया कि पुलिस जब्त वाहनों के मालिक के सत्यापन के बाद प्राथमिकी दर्ज कर इसमें शामिल अन्य कारोबारियों की पहचान में जुटी हुई है।


बताते चलें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कई साल से लागू है। बावजूद शराब कारोबारी आज भी चोरी-छिपे इसकी खरीद बिक्री में दिन-रात जुटे हैं। इसको लेकर स्थानीय पुलिस, उत्पाद विभाग व एंटी लिकर टास्क फोर्स (ALTF) शराब कारोबारियों के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है।

Previous Post Next Post