समस्तीपुर: एमएलएल चुनाव एवं रामनवमी को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च।>> Samastipur City

झुन्नू बाबा


समस्तीपुर ! बिहार विधान परिषद चुनाव एवं रामनवमी त्योहार को लेकर नगर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था अमन चैन कायम करने के लिए शुक्रवार को नगर थाना पुलिस ने पूरे नगर क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ  सदर डीएसपी मो0 शेहबान हबीब फ़ख़री के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया है ! फ्लैग मार्च शहर के नगर थाना से लेकर चीनी मिल चौक, मगरदही घाट, गणेश चौक, रामबाबू चौक, होते हुए स्टेशन रोड, सदर बाजार, बहादुरपुर होते हुए रेल पुल से माधुरी चौक आदि क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए बारह पत्थर,मोहनपुर से वापस नगर थाना लौटी !





 इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि 4 अप्रैल को समस्तीपुर में विधान परिषद का चुनाव है साथ ही साथ 10 अप्रैल को रामनवमी के पर्व को लेकर नगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च किया गया है, उन्होंने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के साथ ही साथ ज़िले में हमेशा ही पर्व त्योहारों में गंगा जमुनी तहजीब की सभी समुदाय के लोगों ने सम्मान किया है ! मौके पर एसआई सुनील कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, दीपशिखा, अरुण कुमार सिंह, फैज़ुल अंसारी, अशोक कुमार समेत सैकड़ो पुलिस के जवान मौजूद थे !

Previous Post Next Post