झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! एसआईटी ने समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मालीनगर इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हुए लूटकांड के मास्टरमाइंड कुख्यात सुरेश राय को बीती रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम फिलहाल उससे पूछताछ में जुटी हुई है।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि उसकी निशानदेही पर हथियार एवं लूट की राशि की खोज में पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी भी की है। लेकिन इस कार्रवाई को लेकर पुलिस के अधिकारी अभी ज्यादा कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक ह्रदयकांत के के द्वारा उसके गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है। लेकिन उन्होंने इस विषय पर फिलहाल विस्तृत रूप से कुछ नहीं बताया और कहा कि पुलिस के द्वारा उससे अभी विस्तृत पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि सुरेश राय पर हत्या के साथ-साथ लूट के कई मामले दर्ज हैं। जिसमें पुलिस को अरसे से इसकी तलाश थी। वैसे इस लूटकांड में संलिप्त रहे उसके चार साथियों को पुलिस पूर्व में ही लूट के एक लाख एक हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। बताया जाता है कि उसकी निशानदेही पर जिले में कई स्थानों पर पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है। फिलहाल सुरेश राय के गिरफ्तारी से चकमेहसी पुलिस राहत की सांस ले रही है। आपको बता दें कि चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर गांव स्थित इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यालय में बीते 9 जनवरी की रात छह नकाबपोश अपराधियों के द्वारा 17 लाख 41 हजार 700 रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस लूट कांड के मुख्य आरोपी मालीनगर गांव के ही विन्देश्वर राय के पुत्र सुरेश राय की गिरफ्तारी के बादइसे पुलिस टीम की सफलता के रूप में देखा जा रहा है।