झुन्नू बाबा
परिजनों ने पीएचसी अस्पताल में किया हंगामा
पुलिस ने मामले को शांत करा कर शव को भेजा पोस्टमार्टम
समस्तीपुर ! शिवाजीनगर प्रखंड के बल्लीपुर पंचायत के बहादुरपुर मठ के समीप खेलने के दौरान पोखर में गिरने से चार वर्षीय एक बच्चे की डूबकर मौत हो गयी, इधर घटना के बाद परिजन एवं ग्रामीण बच्चे को पोखर से निकाल कर बेहोशी की हालत में पीएचसी अस्पताल इलाज के लिए गए, अस्पताल में डॉक्टरों के नही रहने पर परिजनों ने हंगामा करते हुए अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे,
अस्पताल में हंगामा कर रहे परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि बहादुरपुर गांव के पंकज कुमार का 4 वर्षीय पुत्र सुधांशु कुमार अपने गांव के ही एक पोखर किनारे खेल रहा था, उसी दौरान पैर फिसलने से पोखर के गहरे पानी में जा गिरा, लोगों के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों के सहयोग से उक्त बच्चा सुधांशु कुमार को बेहोशी हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाजीनगर लाया गया, लेकिन अस्पताल में कोई भी डॉक्टर नहीं थे, न कोई सुबिधा दिया गया, परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इलाज के अभाव में उक्त बच्चे की मृत्यु हो गई , बच्चे की मौत के बाद मजबूर होकर हंगामा करना पड़ा, इधर बच्चे की मौत के बाद हंगामा की सूचना मिलते ही शिवाजी नगर ओपी थाने के ओपी प्रभारी कमल राम एस आई विनोद तिवारी ,मुकेश कुमार अपने अन्य पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, इधर घटना के बाद परिवार के चीख चीत्कार से पूरा गांव दहल उठा , मृत बच्चे के शव को देखने लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी।