समस्तीपुर: बाबा केवल धाम राजकीय मेला का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन।>> Samastipur City

 झुन्नू बाबा


निषाद समाज का ये सबसे बड़ा राष्ट्रीय धार्मिक पूजा है

2010 में इस मेला को मुख्यमंत्री ने दिया था राजकीय मेला घोषित

 समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड अंतर्गत बाबा केवल धाम में तीन दिवसीय राजकीय मेला का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पूजा-अर्चना के बाद की गई। आपको बता दें कि निषाद समाज का राष्ट्रीय स्तर पर लगने वाला यह सबसे बड़ा धार्मिक मेला है। बाबा केवल धाम मेला चैत्र माह के नवरात्र में सप्तमी तिथि से शुरू दशमी तक आयोजित किया जाता है। इस मेले में देश के अलग-अलग राज्यों से निषाद समाज के लोग पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं।

 साल 2010 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा इस मेले को राजकीय मेला का दर्जा दिया गया था। आपको बता दें कि इस मेले को राजकीय मेला का दर्जा देने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार चैत रामनवमी में 10 अप्रैल को यहां पहुंचे। जहां उन्होंने सर्वप्रथम पूजा-अर्चना की और इसके बाद विधिवत मेला का उद्घाटन किया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। जिले के डीएम योगेन्द्र सिंह, एसपी हृदयकान्त, एसडीओ एवं डीएसपी के द्वारा खुद निगरानी की जा रही थी। वहीं मेल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, नव नियुक्त विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार,पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी, पूर्व सांसद सह जद यू जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी,विधायक रामबालक सिंह एवं विद्यासागर सिंह निषाद सहित कई नेता मौजूद रहे। बतादें कि बाबा केवल धाम राजकीय मेला एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर ज़िले के जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक हृदयकान्त ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है !

Previous Post Next Post