झुन्नू बाबा
बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट ,मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं
एमएलसी प्रत्याशी के समर्थन में पहुँचे समस्तीपुर
समस्तीपुर !आरजेडी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हैलीकॉप्टर से शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचे । जंहा उन्होंने मोहनपुर स्थित एक निजी विवाह भवन में एमएलसी प्रत्याशी रोमा भारती के समर्थन में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियो से वोट देने की अपील किया । इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध , महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार पर जमकर बरसे ।
बढ़ते अपराध पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब मुख्यमंत्री खुद ही सुरक्षित नही है ऐसे में आम लोग कितना सुरक्षित रहेंगे ये अन्दाजा लगाया जा सकता है । सूबे में पूरा राक्षस राज चल रहा है । बीजेपी विधायक विनय बिहारी के बिहार में योगी मॉडल की मांग के जबाब में कहा कि बिहार में सर्कस मॉडल है । मुकेश सहनी को बीजेपी के लोगो ने क्या कहा । यूपी में मुकेश सहनी ने बीजेपी के लोगो से क्या कहा । मुख्यमंत्री ने स्पीकर को लताड़ा । फिसड्डी होने पर मुख्यमंत्री कहते है विशेष राज्य का दर्जा चाहिए । उपमुख्यमंत्री कहते है विशेष राज्य की जरूरत नही है । तो ये क्या चल रहा है । बीजेपी के विधायक अपने ही मंत्री पर आरोप लगाते है कि ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर करोड़ो रूपये ले रहे है । पता ही नही चल रहा है कि किसकी सरकार है । अब जब अध्यक्ष को ही सीएम ने लताड़ दिया ऐसे में लोकतंत्र की गरिमा कंहा बची ।
वंही दिल्ली में चिराग पासवान के बंगला से सामान बाहर फेंके जाने के सवाल पर कहा की जिस ईमानदारी के साथ बीजेपी के साथ रहे । रामविलास जी अंतिम सांस तक प्रधानमंत्री के साथ रहे । चिराग खुद को बीजेपी का हनुमान तक कहा ऐसे में उनके साथ बीजेपी का रवैया ठीक नही रहा । बीजेपी ने उसके पार्टी को तोड़ दिया उनके चिन्ह बंगला को छीन लिया । मौके पर पूर्व मंत्री सह विधायक आलोक कुमार मेहता, विधायक अजय कुमार, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, रणविजय साहू,जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फ़ैज़, प्रेम प्रकाश शर्मा, अरमान सदरी, प्रो राजेन्द्र भगत, रौशन यादव एवं मीडिया प्रभारी राकेश कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे !