समस्तीपुर: आस्था नर्सिंग होम ने ली युवती की जान।>> Samastipur City

झुन्नू बाबा

• परिजनों ने किया जमकर बवाल

• घटना के विरोध में घंटो काशीपुर रोड जाम

• मौके पर पहुँची नगर थाना की पुलिस

समस्तीपुर ! फर्जी नर्सिंग होम ने लिया एक बार फिर एक युवती की जान,परिजन से बिना अनुमति लिए आस्था नर्सिंग होम के डॉक्टर ने एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर दिया जिससे उस महिला की जान अत्यधिक खून निकल जाने के कारण चली गयी, 




बताया जाता है कि  समस्तीपुर ज़िले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर वार्ड नं 09 निवासी संजीत कुमार की 22 वर्षीय पत्नी जुली कुमारी को प्रसव पीड़ा को लेकर शहर के काशीपुर स्थित आस्था नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहाँ बीती रात अधिक प्रसव पीड़ा होने पर नर्सिंग होम के डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन कर दिया इसी दौरान युवती ने एक शिशु को जन्म दिया इसी बीच अत्यधिक खून बह जाने से महिला की मौत हो गई ,इधर नर्सिंग होम संचालक के कर्मी ने महिला के परिजन को बताया कि आपका मरीज़ गंभीर है इसको अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया है वहाँ जायें जब परिजन ने मरीज़ को देखा तो महिला की मौत हो गई थी जिसको लेकर परिजनों ने नर्सिंग होम संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और नर्सिंग होम में तोड़फोड़ कर हंगामा करने लगे एवं काशीपुर चौक को घंटो जाम कर दिया, घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर हंगामा को शांत कराने का प्रयास किया ! वहीँ मृतका के पिता मुजफ्फरपुर ज़िला के गायघाट थाना क्षेत्र के बलुआही गाँव के वार्ड नं 06 निवासी रोहित राय ने बताया कि मेरे पुत्री को मेरे दामाद ने प्रसव पीड़ा को लेकर समस्तीपुर शहर के काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ ऑपरेशन से पूर्व अस्पताल संचालक ने कहा कि ओ नेगेटिव ब्लड की व्यवस्था कीजिये तभी ऑपरेशन किया जाएगा मैं ओ नेगेटिव ब्लड की व्यवस्था में जुट गया जब समस्तीपुर में बब्लड नही मिला तो मैं दरभंगा से ब्लड लेकर जब अस्पताल पहुंचा तब तक अस्पताल संचालक ने ऑपरेशन कर दिया था और इसी दौरान मेरी पुत्री की मौत हो गई थी और मुझे बताया गया कि आपका मरीज़ की हालत गंभीर है इसे रेफर कर दिया गया है आप मरीज़ को ले जायें ! उन्होंने निजी अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी पुत्री के ईलाज़ में लापरवाही बरती गई है ! बतादें की इन दिनों समस्तीपुर ज़िले में कुकुरमुत्ते की तरह फर्जी नर्सिंग होम की बाढ़ आ गई है, समस्तीपुर शहर के हर इलाके में फर्जी नर्सिंग होम स्वास्थ्य विभाग के मिलीभगत से संचालित हो रहा है! बताया जाता है कि ज़िले में मात्र 67 रजिस्टर्ड नर्सिंग होम है जबकि शहर में ही एक हज़ार से अधिक फर्जी नर्सिंग होम संचालित हो रहा है, धरमपुर इलाके में ही दर्ज़नों फर्जी नर्सिंग होम संचालित है और हर फर्जी नर्सिंग होम को किसी न किसी सफेदपोश लोगों का संरक्षण प्राप्त है ! वहीं सिविल सर्जन संजय कुमार चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है ऐसे फर्जी नर्सिंग होम  को चिन्हित कर कार्रवाई किया जायेगा !

Previous Post Next Post