झुन्नू बाबा
पुलिस का एफआईआर दर्ज करने से इनकार
पुलिस के सुस्त रवैये से अपराधियों के हौसले बुलंद
समस्तीपुर ! दोस्त की साले की शादी में बारात गए युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामला पूसा वैनी ओपी क्षेत्र का है। जहां के गोपालपुर का रहने वाला एक युवक अपने दोस्त के साले की शादी में दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत गया हुआ था। जहां बदमाशों के द्वारा उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। जब मृत युवक के शव को पूसा वैनी ओपी अंतर्गत उसके घर पर लाया गया और ओपी अध्यक्ष को स्थानीय मुखिया के द्वारा इसकी जानकारी दी गई, तो वैनी ओपी अध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया।
ओपी अध्यक्ष का कहना है कि घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र का है, वैनी ओपी क्षेत्र का नहीं है। शव को लेकर दलसिंहसराय जाइए, वह कुछ नहीं कर सकते। युवक की हत्या से पहले से ही आक्रोशित ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष के इस बयान के बाद सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मृतक की पहचान वेणी ओपी क्षेत्र के गोपालपुर निवासी गंगा विशुन दास के पुत्र सोनू कुमार उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश है कि पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज करने से मना नहीं किया जा सकता है। पीड़ित के द्वारा घटनास्थल थाना क्षेत्र के थाने में अथवा अपने आवासीय थाना क्षेत्र के थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है। वैनी ओपी अध्यक्ष का यह कहकर कि घटना उनके थाना क्षेत्र में नहीं हुआ है एफआईआर दर्ज करने से इनकार करना, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन है। आपको बता दें कि ऐसे ही पुलिसकर्मियों की वजह से पुलिस नाहक में बदनाम होती है।