20 राउंड फायरिंग से थर्राया समस्तीपुर, बर्चस्व स्थापित करने को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प।>> Samastipur City

झुन्नू बाबा

समस्तीपुर : सुबह-सुबह हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र का काशीपुर इलाका थर्रा उठा। जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में ले जाया गया है। बताया जाता है कि दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार की सुबह-सुबह काशीपुर हनुमान मंदिर के पास ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की गई। मिली जानकारी के अनुसार सूचना उपरांत मौके पर नगर थाना के पुलिस पहुंच चुकी है। वहीं इस फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल समस्तीपुर ले जाया गया है। घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।




मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर और भूईंधारा के दो गुटों के बीच वर्चस्व स्थापित करने को लेकर हुए विवाद में कई राउंड फायरिंग की गई। जिसमें बीच-बचाव करने गए एक युवक को गोली लग गई। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर ले जाया गया। घायल युवक की पहचान काशीपुर चौक वार्ड नंबर 12 निवासी शिवजी कुमार के पुत्र सूरज कुमार 24 वर्ष के रूप में हुई है।

Previous Post Next Post