समस्तीपुर: आग ने मचाया तांडव,15 घर जलकर राख।>> Samastipur City


घटना की सूचना पर पहुँचे विधायक व नगर थाना की पुलिस

अग्निशमक एवं स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया गया काबू


लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान


समस्तीपुर [ झुन्नू बाबा ]: इस वक़्त बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां आग ने मचाया तांडव 15 से अधिक घर जलकर राख हो गया जिसमे लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान,अग्निशामक की टीम और ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू,सूचना पर पहुंचे स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन और नगर थाना के इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने स्थिति का लिया जायजा।




घटना समस्तीपुर के नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल बूढ़ी गंडक नदी बांध के पास की है ! बताया जाता है कि बीती रात लगभग 2 बजे के आसपास नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल के सामने बूढ़ी गंडक नदी के किनारे  बिस्फुटता में बसे एक घर में आग लग गई और देखते ही देखते कई घरों को अपने चपेट में ले लिया, हालांकि इस आग लग्गी कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही मिली है पर लाखों रुपये का नुकसान हुआ है ! घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन एवं उनके समर्थकों ने घटनास्थल पर पहुँचकर ज़िला प्रशासन को इस घटना की जानकारी देते हुए खुद आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए इसी बीच अग्निशमक की टीम भी वहाँ पहुँचकर आग पर काबू पाया है !

Previous Post Next Post