समस्तीपुर: युवक की हत्या के विरोध में जमकर बवाल, कई घंटों समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग जाम।>> Samastipur City

 झुन्नू बाबा

तीन दिन पूर्व बाजार समिति के निकट गल्ला व्यवसायी से दस लाख की लूट की घटना हुई थी


समस्तीपुर ! जिले के मथुरापुर घाट के निकट गुरुवार की देर शाम बदमाशों ने फास्ट फूड विक्रेता सचिन कुमार की गोली मारकर हत्या के विरोध में आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने दरभंगा-समस्तीपुर-पटना मुख्य मार्ग को मथुरापुर घाट पर जाम कर दिया है। परिजन शव को मथुरापुर घाट के निकट उसी ठेला पर रखकर जामकर दिया जिस ठेला पर सचिन फास्ट फूड बेचा करता था। जामकर रहे लोग मृतक के आश्रितों को मुआवजा और हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। जाम की सूचना पर पहुंची मथुरापुर ओपी अध्यक्ष गुलनाज कौसर व सदर अंचल निरीक्षक विक्रम आचार्य पहुंचकर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया और किसी तरह जाम को खुलवाया।





आपको बता दें कि गुरुवार की रात मथुरापुर ओपी क्षेत्र के अकबरपुर गोविंदपुर गांव निवासी कमलेश राय के पुत्र सचिन कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सचिन कुमार मथुरापुर घाट के निकट फास्ट फूड की दुकान चलाता था। परिजनों ने बताया कि गुरुवार शाम कोई व्यक्ति उसे दुकान से बुलाकर ले गया था। रात करीब 9 बजे स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि मथुरापुर लक्ष्मी गैरेज गली के निकट सचिन गंभीर रूप से घायल है। स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन फानन में जख्मी हालत में सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बतादें की सप्ताह भर पहले ही मथुरापुर ओपी क्षेत्र के बाजार समिति के निकट शाम ढलते ही गल्ला व्यवसायी विमल केडिया के प्रतिष्ठान पर चढ़कर हथियार के बल पर दस लाख रुपये लूट लिया था और कर्मी के विरोध करने पर उसे अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था इस घटना की आग अभी बुझी भी नहीं कि बीती शाम फ़ास्ट फ़ूड दुकानदार को गोली मारकर हत्या कर दिया गया है ! स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस अब गस्ती नही करती है पुलिस अब सिर्फ शराब के कारोबारियों को पकड़ने निकलती है, लोगों ने बताया कि पुलिस का ख़ौफ़ अब अपराधियों में नही है तभी तो आये दिन अपराध की घटना हो रही है !

Previous Post Next Post