समस्तीपुर: विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं ! विधायक।>> Samastipur City

 झुन्नू बाबा


समस्तीपुर !  विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन और कार्यपालक अभियंता ने शहर में निर्माणाधीन बाईपास सड़क का जायजा लिया, समस्त कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए|

नगर विधायक श्री शाहीन तथा कार्यपालक अभियंता  द्वारा रविवार को नगर का सघन भ्रमण करके निर्माणाधीन सड़कों का जायजा लिया गया। नगर में लगभग 19 करोड़ रूपए के लागत निर्माणाधीन बाँध पर बाईपास का निरीक्षण किया एवं आमलोगों के परेशानियों का ख़याल रखते हुए ठेकेदार को आगामी बरसात पूर्व कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित दिया |




 सड़क के गुणवत्ताहीन निर्माण पर विधायक  ने अधिकारी सहित ठेकेदार को फटकार लगाई और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों मे किसी तरह की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक से लिखित शिकायत की थी जिसके आलोक में विधायक निर्माणाधीन बाईपास सड़क का जायजा लिया। वहीं नगर विधायक श्री शाहीन ने बताया कि वे लगातार समस्त विधानसभा के कार्यों पर नज़र बनाये हुए हैं ऐसे में क्षेत्रवासियों को बाईपास के लिए लम्बा इंतज़ार नहीं करना होगा और जल्द ही एक बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा मिल सकेगा | इस अवसर पर डॉ सफदर इमाम एखलाकुर रहमान शादाब,संतोष कुमार यादव , शबीहुल हसन एजाज, पप्पू यादव,अब्दुल ख़ालिक़, महफूज़ आलम फैसल आलम मन्नु सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Previous Post Next Post