झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! मेंगलुरु के प्रशिद्ध एब्सोल्यूट मोमोज़ का शनिवार को रोसड़ा के भाजपा विधायक वीरेंद्र पासवान ने किया उद्घाटन !
इस मौके पर उन्होंने बताया कि एब्सोल्यूट मोमोज़ के दीवाने समस्तीपुर ज़िले के हज़ारों युवक हैं, उन्होंने बताया कि एब्सोल्यूट मोमोज़ मंगलुरू सहित देश के कई मेट्रो पोलिटीन सिटी में उपलब्ध है और बिहार के पटना सहित शनिवार को समस्तीपुर में इसका विधिवत पूजा अर्चना के बाद उद्घाटन किया गया है ! उन्होंने बताया कि युवाओं को अब इसकी सेवा समस्तीपुर में ही उपलब्ध होगा, मैं संस्था के संस्थापक सुजीत कुमार सिंह एवं संदर्श अभिषेक को बधाई देता हूँ ! इस मौके पर पूर्व विधायक प्रो शील कुमार राय,संजय कुमार मेहता, राजीव कुमार सिंह, मुकेश कुमार मुन्ना, अजित चंदेल एवं सुष्मिता अभिषेक आदि मौजूद थे !
Tags:
अपना समस्तीपुर