समस्तीपुर: यूक्रेन के खारकीब से लौटे एमबीबीएस छात्र रितेश कुमार सिंह परिवार में खुशी का माहौल।>> Samastipur City

झुन्नू बाबा


समस्तीपुर ! शिवाजीनगर ! रूस के द्वारा जारी हमलों के बीच यूक्रेन के खारकीब में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले 27 वर्षीय छात्र रितेश कुमार सिंह सकुशल अपने गांव शिवाजीनगर प्रखंड के बरियाही घाट पँहुच गए, परिवार के बीच पहुंचते ही रितेश कुमार सिंह के पिता कैप्टन गणेश नारायण सिंह , मां सुशीला देवी एवं चाचा रंजीत कुमार सिंह सहित अन्य परिवार के लोग गले मिलकर पुत्र को सकुशल देख परिवार के लोग काफी खुश हुए, वहीं माता-पिता के आंखों में आंसू छलक आई, घर पहुंचते ही घर लौटने की खुशी में छात्र रितेश कुमार सिंह ने केक काटकर खुशियां मनाया ,छात्र रितेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रूस के द्वारा यूक्रेन पर हमला की जानकारी मिलते ही हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्र छात्राओं ने खाने पीने की सामान की खरीदारी कर इकट्ठा कर लिया था,लेकिन लगातार हमले के बाद हॉस्टल के बाहर जाने की अनुमति नहीं होने पर बमबारी की आवाज सुनते ही हॉस्टल परिसर में ही बने बनकर के नीचे छुपकर अपनी जान की सुरक्षा कर रहे थे, छात्र रितेश सिंह ने बताया कि कई दिन तो जूस पीकर ही पूरे दिन बनकर के नीचे छुपे रहे बमबारी के दौरान जान बचाना काफी मुश्किल था 





छात्र रितेश कुमार सिंह ने बताया कि खारकीब में बहुत सारे अभी भी छात्र है खारकीब के बगल में सम्मी क्षेत्र में काफी संख्या में भारत के छात्र रह रहे हैं बमबारी के बाद हालात काफी खराब है शायद ही कुछ बचेगा , खारकीब में उनका यूनिवर्सिटी काफी खूबसूरत का जगह था जो अब खंडहर बन चुका है इधर छात्र रितेश कुमार सिंह के घर आने की जानकारी मिलते ही पंचायत मुखिया सुनैना देवी मुखिया पुत्र संतोष कुमार सिंह शिक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग छात्रवृत्ति सिंह से मुलाकात कर सकुशल घर आने की बधाई दिया है !

Previous Post Next Post