झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में पांड गांव में हुई शराब पार्टी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह बीते शनिवार की देर शाम का वीडियो है। वायरल वीडियो में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ पुलिस के अधिकारी, जवान व पुलिस मित्र भी जाम छलकाते नजर आ रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि यह वीडियो पांड पंचायत के वार्ड संख्या 10 में तैयार किया गया है। जहां शनिवार की देर शाम वीरेंद्र कुमार महतो के छत पर बने कमरे में शराब पार्टी चल रही थी। इसमें एक मुखिया पति, एक महिला मुखिया, कई जनप्रतिनिधि, पुलिस के गश्ती पदाधिकारी, होमगार्ड के जवान, पुलिस मित्र सहित गांव के अन्य गण्यमान्य लोग शराब पार्टी करते नजर आ रहे हैं और जमकर खूब जाम छलका रहे हैं। कोई बताया जाता है कि जिला पुलिस अधीक्षक हृदयकांत के द्वारा दलसिंहसराय पहुंचकर मामले की जानकारी ली गई। वैसे जब उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया, जिस कारण उनका पक्ष नहीं जाना जा सका है।
वहीं, शराब पीते पंचायत जनप्रतिनिधि और पुलिस अधिकारियों के वीडियो वायरल होने की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई। देर रात हुई पार्टी वाली जगह पर छापेमारी करते हुए वीरेंद्र कुमार को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं मामले को लेकर कोई भी अधिकारी व कर्मी बोलने से परहेज कर रहे हैं। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। वैसे आपको बता दें कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह से साफ हो पाएगी।
एक ओर जहां बिहार में शराबबंदी को लेकर सीएम नीतीश कुमार एक ओर समाज सुधार यात्रा के माध्यम से शराब की लत से लोगों को दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। वहीं समस्तीपुर जिला प्रशासन भी शराबबंदी को लेकर लगातार कार्य कर रही है। वहीं सरकार अब ड्रोन से भी निगरानी कर रही है। तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो इसके लिए हवाई जहाज भी लगाने की बात कह डाली है। वहीं दूसरी ओर ऐसे लाेग हैं जो इस सुधार व्यवस्था का अंग होने के बाद भी गलत ढंग से काम कर रहे हैं। खासकर पुलिस व जनप्रतिनिध। जिनके कंधे पर इस योजना को सफल करने की जिम्मेवारी है। वहीं इस शराब बंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।