समस्तीपुर: होली सब ए बारात को लेकर ङीएम व एसपी ने की शान्ति समिति की बैठक।>> Samastipur City

 झुन्नू बाबा


समस्तीपुर !जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक हृदयकान्त के संयुक्त अध्यक्षता में होली सब-ए- बारात एवं मद्य निषेध की समीक्षात्मक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आहूत की गई।





बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, अग्नि शाम पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि होली पर्व 18 एवं 19 मार्च को एवं शब ए बरात 18 मार्च को होना निश्चित है। इस अवसर पर फायर बिग्रेड की गाड़ी चेक करके तैयार अवस्था में रखने का निर्देश जिला अग्निशमन पदाधिकारी को दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि होलिका दहन के समय अगलगी की घटना ना हो इसका विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। दो त्योहारों के सन्निकट होने के मद्देनजर सभी पदाधिकारी खासकर थाना प्रभारी रात में औचक भ्रमण अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत करते रहेंगे। अनुमंडल स्तर/प्रखंड स्तर एवं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर लेना सुनिश्चित करेंगे। एवं 107 की निरोधात्मक कार्रवाई भी करने का निर्देश सभी उपस्थित पदाधिकारियों को दिया गया।  किसी भी प्रकार का अप्रिय घटना न घटे, पूर्वाभास आशंका होने पर भी तुरंत स्थल पर पहुंच कर सुलझाना सुनिश्चित करेंगे। हमेशा तैयार अवस्था में रहना है।किसी भी प्रकार की घटना होने पर सूचना मिलते ही अपने दल बल के साथ तुरंत स्थल पर पहुंचने हेतू निर्देशित किया गया।

 सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी पीएचसी प्रभारियों को निर्देशित करें कि त्योहार के समय सभी पीएचसी हमेशा खुला एवं तैयार अवस्था में रहेंगे। पर्व-त्योहार के समय कभी-कभी फूड प्वाइजनिंग की भी आशंका को इनकार नहीं किया जा सकता, इसलिए सभी प्रभारी अपने अपने अस्पताल में ही त्यौहार के दिन उपस्थित रहेंगे।

थानों की गस्ती की गाड़ियां सभी थानों में अपने क्षेत्र अंतर्गत होलिका दहन व होली के दिन गस्ती करते रहने का निर्देश दिया गया।

Previous Post Next Post