झुन्नू बाबा
समस्तीपुर रालोजपा जिला मीडिया प्रभारी सह नगर अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने श्री साई हॉस्पिटल पटना में मंगलवार की देर रात समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज की मां के इलाज के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के छात्र अध्यक्ष व उनके सात-आठ साथियों के द्वारा हंगामा किए जाने एवं समस्तीपुर सांसद के अंगरक्षकों तथा हॉस्पिटल की नर्स के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की घटना की कड़ी निंदा की और इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग उन्होंने सरकार से की।
आपको बता दें कि रालोजपा नेता और समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज ने इस घटना के बाद ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी। उन्होंने इसको लेकर दो ट्वीट किए हैं और उन दोनों ट्वीट में उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टैग किया है। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि पटना के कंकड़बाग स्थित श्री साई हास्पिटल में उनकी मां का इलाज पिछले दो दिनों से चल रहा है। जहां मंगलवार रात करीब 12 बजे शराब के नशे में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास के छात्र अध्यक्ष सिमांत मृणाल उर्फ प्रिंस पासवान, पिता धनंजय कुमार उर्फ मृणाल पासवान और उनके सात-आठ साथियों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया। अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि जब उनके अंगरक्षकों ने उन्हें रोका तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। धमकी भरे लहजे में हंगामा कर रहे लोगों ने कहा कि वह चिराग पासवान के आदमी हैं। उन लोगों ने अस्पताल की नर्स के साथ भी दुर्व्यवहार किया। उन्होंने घटना का सीसीटीवी फुटेज निकलवाने और मुख्यमंत्री से इस घटना की जांच की मांग की। आपको बता दें कि इस घटना के बाद पूरे समस्तीपुर जिले में आक्रोश व्याप्त है और इस घटना के बाद समस्तीपुर रालोजपा के नेता काफी मर्माहत हैं। लोजपा के स्थापना काल से जुड़े हुए और पूर्व दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान के हनुमान कहे जाने वाले रालोजपा के मीडिया प्रभारी सह नगर अध्यक्ष समस्तीपुर उमाशंकर मिश्रा ने इसकी उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है।