झुन्नू बाबा
मेले में शराब का सेवन एवं बिक्री करने वाले बख्शें नही जायेंगे
हर एक तैयारियों पर जिला प्रशासन खुद रख रहें हैं नज़र
किसी भी चूक पर स्थानीय प्रशासन होंगे जिम्मेवार
समस्तीपुर ! बाबा केवल धाम राजकीय मेला के सफल आयोजन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में इंद्रावरा आईबी भवन में आयोजित किया गया।
बाबा केवल धाम राजकीय मेला में शरद की मरम्मत ई कराना आवश्यक है इस संदर्भ में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल समस्तीपुर को कार्यक्रम आयोजन के पूर्व उक्त सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य दिनांक 4 अप्रैल 2022 तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त संख्या में अस्थाई शौचालय एवं वाटर एटीएम की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे इसके अतिरिक्त पर्याप्त संख्या में पानी का टैंकर की व्यवस्था अपने स्तर से सुनिश्चित करेंगे। साथ ही समय-समय पर शौचालय इत्यादि की साफ सफाई कराना सुनिश्चित कराएंगे।
कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन समस्तीपुर को विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यकता अनुसार ड्रॉप गेट बैरिकेडिंग अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर के मार्गदर्शन में कराना सुनिश्चित करेंगे तथा बाबा केवल धाम मेला इंद्र बारा में घाट एवं बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल समस्तीपुर दलसिंहसराय को अपने स्तर से विद्युत उपकरण तिरछे कुल्लू स्टार अथवा अन्य विद्युत दोष ठीक कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य विद्युत उपकरण की सुरक्षा प्रमाण पत्र भी समर्पित करेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि बाबा केवल धाम राजकीय महिला के अवसर पर आने वाले वाहनों के ठहराव हेतु पार्किंग स्थल का चयन कर पार्किंग में सही तरीके से वाहनों की ठहराव हेतु आवश्यक व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।
नगर आयुक्त नगर निगम समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि बाबा केवल धाम राजकीय मेला के दौरान साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में डस्टबिन आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण भवन प्रमंडल समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि निर्धारित मापदंड के अनुसार त्रुटि हीन सुदृढ़ हेलीपैड बैरिकेडिंग फ्लैग धुआ आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला अग्निशमन प्रभारी समस्तीपुर बाबा केवल धाम मेला इंद्र वाड़ा में पर्याप्त संख्या में अग्नि शाम वाहन तैयार स्थिति में रखेंगे।
अंचल अधिकारी मोरवा सरायरंजन को निर्देश दिया गया कि पर्याप्त संख्या में गोताखोर की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।
अधीक्षक मद्य निषेध समस्तीपुर को निर्देश दिया गया है कि मेला समिति के सदस्यों के साथ समन्वय स्थापित कर अवैध शराब के कारोबारियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करेंगे ताकि मेला परिसर में मद्य निषेध का कड़ाई से पालन किया जा सके।
सिविल सर्जन समस्तीपुर पालीवाल चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति तीन पारियों में एंबुलेंस एवं सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ करेंगे इसके अतिरिक्त बाबा केवल धाम गंगा मोहन घाट सरायरंजन प्रखंड कमला स्थान के पास सामुदायिक भवन के पास एवं दुर्गा स्थान पर भी एएनएम के साथ मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे।
बाबा केवल धाम राजकीय मेला के सफल आयोजन हेतु जिला स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय 2 समितियों का गठन किया गया है।
बाबा केवल धाम राजकीय मेला के सफल आयोजन हेतु जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई।
कार्यक्रम स्थल की पूर्व तैयारी, चिकित्सा शिविर, पेयजल व्यवस्था, चेंजिंग रूम, अस्थाई शौचालय, साफ सफाई, आमंत्रण कार्ड की छपाई/वितरण, फ्लेक्स/बैनर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, वाहन की व्यवस्था, सीटिंग प्लान, विद्युत व्यवस्था, बैरिकेडिंग, ट्रैफिक व्यवस्था, अग्निशाम, मधनिषेध, सड़क मरम्मती आदि कार्यों की कार्योजना के अनुसार समीक्षा की गई।
सभी नोड पदाधिकारियों को अपने अपने दायित्व का समय निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था सीसीटीवी की व्यवस्था वाच टावर का निर्माण तोरण द्वार का निर्माण आदि हेतु नजारत उप समाहर्ता विशेष कार्य पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर को संयुक्त रूप से दिया गया।
आमंत्रण पत्र का प्रारूप स्मृति चिन्ह ब्रोशर निर्माण का अनुमोदन सर समय जिलाधिकारी से कराने का निर्देश नजारत उप समाहर्ता एवं अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को दिया गया।
कार्यक्रम स्थल पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों पुलिस पदाधिकारियों कर्मियों के भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर को कार्यक्रम क्षेत्र के यातायात के लिए सुदृढ़ व्यवस्था करने हेतु डायवर्सन प्लेन के साथ नक्शा अनुमोदित कर समाचार पत्रों में प्रकाशन कराने का निर्देश दिया गया।