झुन्नू बाबा
समस्तीपुर : इस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से आ रही है जहां गुरुवार की देर शाम शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर शराब माफिया व स्थानीय कुछ उपद्रवियों ने रोड़ेबाजी कर दी, जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खरसुंडी पंचायत में देशी व विदेशी शराब बेचने की सूचना पर छापेमारी करने गई थी। इस दौरान वहां शराब कारोबारी के अलावा शराब का सेवन करने वाले लोग मौजूद थे। उत्पाद विभाग के पुलिस को देखते ही सभी ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। वहीं घटनास्थल से शराब कारोबारी भागने में सफल रहा।