पुलिस मामले की जांच कर रही है
कल्याणपुर वार्ड 9 निवासी सीताराम पंडित के पुत्र माकपा नेता विद्यानंद विद्यार्थी ने पिस्तौल के बल पर 20 हजार रुपए छीनने व जान मारने की धमकी दिए जाने को लेकर सप्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसमें कल्याणपुर के ही वार्ड 7 निवासी राम वरण राय के पुत्र नीतीश कुमार को नामजद किया है।
मोबाइल नंबर पर पहले फोन आया। और माकपा नेता के स्वामित्व वाली नव्या गारमेंट्स पर आने की बातें कही गई। तत्काल दुकान पर पहुंचे तो वहां लाल रंग की ग्लैमर बाइक लगाकर एक युवक खड़ा था। कमर से पिस्तौल निकाल कर जान मारने का भय दिखाया। फिर माकपा नेता के गर्दन पर हाथ रखकर धक्का दिया और जेब से 20हजार रुपए निकाल लिया और बोला कि यह रंगदारी का प्रथम किस्त है। एक सप्ताह के अंदर शेष रकम का इंतजाम कर देना। वरना, अंजाम भुगतने को तैयार रहना। प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव लाल पंडित ने बताया मामले की जांच कर रही है।
Source: Dainik Bhaskar