समस्तीपुर: नल जल योजना की जांच की मांग।>> Samastipur City

 झुन्नू बाबा


समस्तीपुर । ताजपुर प्रखंड में 18 लाख रुपए के नलजल योजना में लगा


टंकी मात्र 2 साल में ही फटने लगा है । रेलिंग टूटने आदि टूटने लगा है। | जगह- जगह पाईप फटने लगा है। इससे योजना में भारी अनियमितता का पोल खुलना शुरू हो गया है। प्रखण्ड क्षेत्र के रामापुर महेशपुर पंचायत के दुर्गा स्थान वार्ड-8 के पास स्थित सात निश्चय योजना के अंतर्गत बनाये गये | नलजल योजना के मिनार के उपर रखा गया टंकी अचानक फट गया. इससे मिनार का रेलिंग भी टूट गया । स्थानीय लोगों की शिकायत पर भाकपा माले की जांच टीम में शामिल प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रखण्ड कमिटी सदस्य प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा कि उक्त टंकी पर आईएसआई मार्का नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि तय मानक से कम कीमत का टंकी समेत अन्य जलापूर्ति सामग्री लगाकर करीब 18 लाख रुपए की सरकारी राशि लूट ली गई है. उन्होंने कहा कि प्रखण्ड के अधिकांश वार्ड में अधिकारी की मिलीभगत से नलजल योजना के सामग्री में घोर अनियमितता बरती गई है. यही वजह है कि कहीं टंकी फट रहा है तो कहीं आपूर्ति पाईप फट रहा है। कहीं टंकी, पाईप लिकेज कर रहा है तो कहीं जलापूर्ति बंद है।

Previous Post Next Post