झुन्नू बाबा
बड़े अधिकारी से शिकायत करने पर नगर आयुक्त देते हैं गाली
समस्तीपुर: कबीर अंत्येष्टि का 3000 रूपया के लिए लाभूक को महीना से बार बार नगर निगम के चक्कर लगाने के बाद नगर निगम के बड़ा बाबू एवं नगर आयुक्त संजीव कुमार ने पीड़ित व्यक्ति के परिजन के साथ बदसलूकी और गाली गलौज के साथ भाग जाने की बात बोलतें हैं
मामला समस्तीपुर शहर के काशीपुर वार्ड 11 के स्थायी निवासी मो0 जावेद की मृत्यु के बाद उनके विधवा और परिजनों को महीनो से कफन का पैसा के लिए ऑफिस के चक्कर लगाने के बाद भी पैसा तो नही मिला लेकिन जिल्लत धिक्कार गालीगलौज बाड़ा बाबू ने दिया क्योंकि मृतक की पत्नी एक महिला है और गाली गलौज या किसी भी बात का विरोध या उलटकर जवाब देनेमें सक्षम नही है इसी लिए समस्तीपुर नगर निगम में अधिकारियों और कर्मचारियों का दबंगिरी चलता है।आखिर सरकार के द्वारा दी गई अतिशिघ्र कार्य को भी नगर निगम के कर्मचारी अपने मनमानी कब तक करते रहेँगे।
जब इस बात का पता युवा समाज सेवी हर व्यक्ति के सुख दुख में 24 घण्टे साथ देने वाले घुंचुन यादव को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने सत्य के लिए आवाज उठाए और ऑफिस में हो रहे धांधली मनमानी दबंगिरी का विरोध किया और बड़ा बाबू पर जमकर बरसे उन्होंने कहा आपको कोई अधिकार नही है कि सरकारी लाभ को आप रोक कर रखे और पीड़ित जब लगातार लाभ लेने के लिए काम को करने के लिए बोली तो उसे धिक्कार बेज्जती और गाली देने का आपको कोई अधिकार नही है।अगर समय रहते पीड़ित को इंसाफ नही मिलता है तो इस बात की शिकायत वरीय पदाधिकारी और जिला अधिकारी को भी संज्ञान में दिया जाएगा। बताया जाता है कि नगर निगम की कमान जब से जिलाधिकारी के हांथों में गया है तब तब से नगर आयुक्त के साथ साथ बड़ा बाबू से लेकर हर कर्मचारी बेलगाम हो गया है !