झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! होली एवं सब ए बारात को लेकर सदर एसङीओ रविन्द्र कुमार दिवाकर की अध्यक्षता में बुधवार को मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति का आयोजन किया गया है, जिसमे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कई पंचायतों के जनप्रतिनिधि ने इस पर्व को लेकर समाज में आपसी तालमेल बिठा कर दोनो समुदायों के लोग पर्व को मनाये ! वहीं धर्मपुर के लोकप्रिय समाजसेवी रज़ीउल इस्लाम रिज्जु ने कहा कि समस्तीपुर की धरती मिथिला की धरती है इस धरती के गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल दूसरे ज़िले के लोग देंतें हैं एकाध घटना को छोड़कर कभी भी समस्तीपुर की धरती के लोगों ने हमेशा ही एक दूसरे के पर्व त्योहारों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का काम किया है !
वहीं सदर एसडीओ रविन्द्र कुमार दिवाकर ने बताया कि मैं सभी समुदायों से अपील करता हूँ कि होली का पर्व हो या सब ए बारात का आपसी भाई चारा के साथ मनायें समाज में मिल्लत का माहौल कायम रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें, मुझे मालूम है कि यहां की मिट्टी में काफी मिठास है यहां की मिट्टी की खुशबू समाज के हर दिशा में अपनी खुशबू बिखेरती है जिससे समाज इस खुशबू से हमेशा महकता रहता है वैसे ही यहाँ के लोगों में भी मिठास भरा हुआ है ! मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा, कृष्ण चंद्र भारती, मो0 इम्तियाजुल हक खान, भगत प्रसाद यादव, संतोष कुमार, राजन कुमार सिंह,सिंपी कुमारी, मो0 इकरार फारूकी, छोटे लाल सिंह, प्रो मो0 ऐबाद,मुखिया राजीव कुमार सिंह, सुनील कुमार शोले मनीष कुमार यादव ,मनोज कुमार चौधरी,बेबी कुमारी, खुशबू कुमारी, शाहनवाज़ हसीब, मनीष कुमार, आदि मौजूद थे !