झुन्नू बाबा
गंभीर हालत में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
पुलिस अधीक्षक ने कहा दोषी बख्से नही जायेंगे
समस्तीपुर ! घटहो ओपी क्षेत्र के एक गांव में मंद बुद्धि युवती के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. गांव के ही एक वहसी युवक ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब वह अपने घर में अकेली थी. पीड़ित युवती को मंगलवार की देर रात गंभीर हालत में परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. समाचार लिखे जाने तक आरोपी युवक को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी थी. आरोपी गांव से फरार बताया जा रहा है.
पीड़ित युवती की चाची ने बताया कि उसके वालिद और वालिदा की मौत हो चुकी है. पांच बहने हैं सभी शादीशुदा हैं और अपने ससुराल में रहते हैं. पीड़िता के मंदबुद्धि रहने के कारण उसकी शादी नहीं हो पायी है. वह घर में अकेली रहती है. उसका देखरेख चाचा-चाची और उसके परिवार वाले ही करते हैं. मंगलवार की देर शाम करीब आठ बजे गांव का ही एक युवक उसके घर में घुसकर अकेली लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म किया. दुष्कर्मी के भागने के बाद पीड़िता ने चचेरी बहन के पास आकर घटना की जानकारी दी. उसे अपने घर में ले जाकर घर की हालत दिखायी. घर में बिछावन पर बिखरे खून को देखकर परिजनों के होश उड़ गए. इसके बाद लोगों ने सामाजिक स्तर पर इसकी शिकायत की. जिसके बाद माहौल खराब हो गया है. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस ने भी घटनास्थल का मुआयना करने के बाद लोगों को जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया. उधर, युवती की गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने तत्काल उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां सिजेरियन वार्ड में उसका इलाज किया जा रहा है. बाद में देर रात पुलिस सदर अस्पताल में भी पहुंची. जहां पीड़िता के साथ साथ परिजनों से भी घटना को लेकर बयान दर्ज किया. घटना को लेकर पूछे जाने पर घटहो ओपी थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा ! वहीँ पुलिस अधीक्षक हृदयकान्त ने घटना के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिली है किसी भी कीमत पर दोषी बख्से नही जायेंगे !