समस्तीपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रेलवे की कमान महिलाओं के हाँथ।>> Samastipur City

झुन्नू बाबा

समस्तीपुर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समस्तीपुर रेल मंडल में महिला दिवस मनाया गया। इस कड़ी में मंगलवार को ट्रेन से लेकर रेलवे ट्रैक व कार्यालयों की कमान महिला कर्मियों ने संभाली। साथ ही बखूबी सभी कार्यो का निष्पादन किया गया। समस्तीपुर स्टेशन से ट्रेन संख्या 13226 इंटरसिटी एक्सप्रेस को महिला लोको पायलट के द्वारा संचालित किया गया। इस ट्रेन को ले जाने में लोको पायलट चंदू कुमारी व सहायक लोको पायलट सलोनी कुमारी, गार्ड दीपा कुमारी एवं टीटीआई कृष्णाधर एवं सरिता कुमारी थी। 





डीआरएम आलोक अग्रवाल, महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष अनुजा अग्रवाल, सीनियर डीपीओ ओम प्रकाश सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद,ङीआरएम प्रोटोकॉल रविन्द्र किशोर झा, मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व स्टेशन पर कार्यरत सभी महिला कर्मियों को महिला कल्याण संगठन के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के द्वारा उपहार भेंट कर महिला दिवस की शुभकामना दी गयी। इधर, स्टेशन पर भी सभी तरह की गतिविधियां में महिला कर्मी तैनात थी। स्टेशन पर स्थित टिकट बुकिंग काउंटर, रिटायरिंग रूम बुकिंग, पूछताछ काउंटर, आरपीएफ ऑफिस, पॉइंट्स वुमन, गार्ड, सफाई व्यवस्था तथा कंट्रोल पैनल पर अपनी सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन महिला रेल कर्मियों द्वारा किया गया। डीआरएम ने कहा कि यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक पहल है, जिसमे महिलाओं द्वारा किया गया यह उत्कृष्ट कार्य ना केवल कर्मचारियों में बल्कि दूरदराज से आने वाले यात्रियों को भी गौरवांवित करेगा। समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन, बुकिंग कार्यालय, कंट्रोल रुम, सफाई, आरपीएफ सभी कार्यों का संचालन महिला कर्मियों के द्वारा किया जा रहा है। मौके पर रेल सुरक्षा आयुक्त एके लाल, रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी वेद प्रकाश वर्मा,महिला उपनिरीक्षक निशा कुमारी, अनिता मीणा, फ्रॉनटी मीणा, निधि एवँ सुनीता मीणा के साथ साथ स्टेशन अधीक्षक केपी राय,आदि शामिल थे !

Previous Post Next Post