समस्तीपुर: सहायक ज़िला आपूर्ती पदाधिकारी के दो ठिकानों पर निगरानी विभाग की छापेमारी।>> Samastipur City

 झुन्नू बाबा



समस्तीपुर ! आय से अधिक संपत्ति एकत्रित करने वाले समस्तीपुर के सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी नवीन कुमार के दो स्थानों पर विशेष सतर्कता इकाई की तलाशी ली जा रही है। समस्तीपुर और बेगूसराय में छापेमारी जारी है। एडीएसओ के खिलाफ मामला दर्ज






2.17 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति हासिल करने के लिए सरकारी कार्यालय के दुरुपयोग के मामले में विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने एक अन्य सरकारी अधिकारी के परिसरों में छापेमारी की है। विशेष निगरानी न्यायालय की अनुमति मिलने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है। समस्तीपुर के सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी नवीन कुमार पर अपने कार्यालय का दुरुपयोग करने का आरोप है और उन्होंने अपनी आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। इसके बाद स्पेशल सर्विलांस यूनिट ने इनके खिलाफ जाल बिछाना शुरू किया। शुक्रवार की सुबह एसयूवी की दो टीमों ने पुख्ता सबूत मिलने पर नवीन कुमार के समस्तीपुर और बेगूसराय स्थित आवासों पर एक साथ छापेमारी की। इससे पहले उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया था।



सूत्रों के मुताबिक, नवीन कुमार के ठिकाने से अब तक जमीन के दस्तावेजों के साथ निवेश दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। जिनके पास एक आलीशान घर भी है जो करीब तीन मंजिला है, ऐसा सूत्रों का दावा है। छापेमारी की प्रक्रिया अभी जारी है। एसयूवी को उम्मीद है कि उनसे बड़ी मात्रा में नकदी भी बरामद की जा सकती है।

Previous Post Next Post