समस्तीपुर: दोस्त ने दोस्ती का किया कत्ल, मारकर स्कार्पियो में डाल दिया था, पुलिस की नजरों से बच नहीं पाया।>> Samastipur City

 बीते दिनों शहर के बारहपत्थर में खड़ी स्कार्पियो में एक वयक्ति की लाश मिली थी जिसकी पहचान जाहिद के रूप में हुई थी जो की मूलतः सरायरंजन का निवासी था, उसी हत्या के सिलसिले में टाउन थाना के अंतर्गत दर्ज केस 7/22 किया गया था, उस मामले का उद्दभेदन हुआ है और हत्या कांड में जो भी अभियुक्त शामिल थे उनकी गिरफ्तारी कर ली गयी है।




 बताते चलें की मामला पैसे की लेन देन का था और हत्या करने में शामिल मृतक के मित्र है दोनो साथ मे व्यवसाय करते थे इनलोगों को करीब 8 लाख रुपए दे रखा था जो की वापस नहीं दे रहा था इसी विवाद को लेकर उनलोगों ने गोली मारकर जाहिद की हत्या कर दी गयी थी और लाश को छुपाने के लिए टाउन थाना के क्षेत्र में लाकर छोड़ दिया गया था। घटना को अंजाम मोक्षधाम में दिया गया था उसके बाद लाश को किसी सुनसान जगह पर छिपाने की कोशिश की थी पर शहर ने ट्रैफिक अधिक होने के कारण और और पुलिस की लगातार गस्ती के कारण गाड़ी को एकांत में खड़ा करके वे लोग वहाँ से पैदल चले गए बता दें की गाड़ी में जो हथियार मिले थे हत्या उसी की गई थी बाकी की रिपोर्ट फोरेंसिक जांच होने के बाद स्पष्ट होगा।

Previous Post Next Post