झुन्नू बाबा
लूट की राशि एवं लैपटॉप बरामद
समस्तीपुर ! वारिसनगर (मथुरापुर ओ०पी०) अन्तर्गत दिनांक 02.03.2022 को शाम करीब 07.00 ,बजे प्रवीण कुमार पिता-गजेन्द्र प्रसाद सिंह साकिन रामनगर थाना- वारिसनगर को घेरकर अज्ञात तीन अपराधकर्मियों के द्वारा जबर्दस्ती लैपटॉप लूट लिया गया, जिस संबंध में वारिसनगर (मथुरापुर ओ०पी०) थाना कांड संख्या 63/2022 दिनांक 04.032022 धारा-392 भा००वि० एवं दिनांक 05.03.2022 को शाम करीब 06.32 बजे मोटर साईकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा श्री मुकेश कुमार केडिया पिता-स्व0 गोविन्द राम केडिया ग्राम-गोलारोड थाना-नगर जिला - समस्तीपुर के दुकान में घुसकर गोली बारी कर नगद रूपया लूट लिया गया. जिस संबंध में वारिसनगर (मथुरापुर) थाना कांड संख्या 67 / 2022 दिनांक 06.03.2022 धारा-394 भा०द०वि० अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध
दिनांक-12.03.2022 को दिन में करीब 14:00 बजे श्री स्वराज सिंघानियों पिता शिवन्स कुमार आर्या ग्राम-पचपैका के साथ दलसिंहसराय थानान्तर्गत अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा घेरकर गोली मारकर जख्मी करते हुए अपाची मोटर साईकिल लूट ली गयी थी, जिस संबंध में दलसिंहसराय थाना कांड संख्या-84/ 2022 दिनांक 12.03.2022 धारा-394 मा०व०वि० अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध तथा इसी दिन दिनांक 12.03.2022 को रात्रि करीब 09:00 बजे विजय कुमार साह पिता स्व० महेश्वर साह ग्राम मोतीपुर के दुकान में घुसकर आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर 30,000 /- रूपया की लूट की गयी. जिस संबंध में ताजपुर थाना कांड संख्या - 116 / 2022 दिनांक- 12.03.2022 धारा-362 भा०द०वि० अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध दर्ज हुआ। काण्डों का उद्भेदन एवं काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हृदयकान्त के निर्देशन में मो० सेहबान हबीन फखरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर समस्तीपुर के नेतृत्व में जिला स्तर पर एक एस एसआईटी टीम का गठन किया गया। एसआईटी टीम द्वारा घटना के बाद मानवीय एवं तकनिकी आसूचना के आधार पर काण्ड के मुख्य लाईनर राजकमल कुमार उर्फ गोलू, पिता-रंजीत सिंह साकिन सोमनाहा थाना-चकमेहसी हाल मो०-आधारपुर थाना मुफ्फसिल को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने इस काण्ड में अपनी भूमिका लाईनर में बताते हुए घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों का नाम पता बताया। पुछताछ के दौरान इनके द्वारा बताया गया कि मथुरापुर ओ०पी०, ताजपुर एवं दलसिंहसराय थानान्तर्गत घटित लूटपाट की उक्त घटना को भी हमारे टीम के सदस्यों के द्वारा ही अंजाम दिया गया है। राजकमल कुमार उर्फ गोलू के निशानदेही पर मथुरापुर ओ०पी० अन्तर्गत लूट के मुख्य आरोपी चंदन कुमार सिंह पिता-सुरेश सिंह ग्राम-आधारपुर थाना मुफ्फसिल को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया, जिस संबंध में मथुरापुर ओ०पी० में अलग से काण्ड दर्ज किया गया है। पुछताछ के कम में चंदन कुमार अपना एवं अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर उक्त घटना का अंजाम देने की बात बताया है। इनके निशानदेही पर इनके हिस्से में आये राशि में से 22.200/-रूपया एवं घटना के समय इनके द्वारा पकड़े गये आग्नेयास्त्र एवं गर्दन में लपेटे गये मफलर को भी बरामद किया गया है।
उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी से जिले में मथुरापुर / ताजपुर एवं दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में हाल में ही घटित लूट की घटना का सफल उदभेदन हुआ है। इसी अपराधी गिरोह के एक सदस्य चन्द्रदीप कुमार के निशानदेही पर दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अन्तर्गत लूटी गयी अपाची मोटर साईकिल की भी बरामदगी दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पाण्डव स्थान से की गयी है। गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता
राजकमल कुमार उर्फ गोलू पिता-रंजीत सिंह साकिन सोमनाहा थाना चकमेहसी हाल मो०-आधारपुर थाना-मुफ्फसिल, चंदन कुमार सिंह पिता सुरेश सिंह ग्राम-आधारपुर थाना मुफ्फसिल ! अपराधकर्मी के पास एवं उनके निशानदेही से बरामद सामान पिस्टल 01 (एक), (दो) 2 जिन्दा कारतुस, पैसा 27,200/- (बाईस हजार दो सौ एवं पाँच हजार रूपया एसआईटी टीम में शामिल पदाधिकारी / कर्मी: मो० सेहबान हबीब फखरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर समस्तीपुर, पु०नि० विकम आचार्य, पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल समस्तीपुर। पु०अ०नि० ब्रजकिशोर सिंह, थानाध्यक्ष ताजपुर। पु०अ०नि० गुलनाज कौशर ओ०पी० अध्यक्ष मथुरापुर ओ०पी०, पु०अ०नि० अनिल कुमार, प्रभारी डी०आई०यू० शाखा, पु०अ०नि० विजय कुमार साह, ताजपुर थाना, पु०अ०नि० पवन कुमार, ताजपुर थाना, सिपाही / अखिलेश कुमार, डी०आई०यू० शाखा