समस्तीपुर: रेल इंजन की चपेट आने से मजदूर की मौत।>> Samastipur City

 समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर शुक्रवार काे कुसैया गुमटी व किशनपुर स्टेशन के बीच बिषहर स्थान के सामने रेल मार्ग पर एक मजदूर की इंजन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई। 




मृतक की पहचान वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर पंचायत स्थित हजपुरवा गांव वार्ड संख्या 3 निवासी 40 वर्षीय विनोद राम के रूप में की गई है। युवक खेत देखने जा रहा था। इसी बीच समस्तीपुर से दरभंगा की ओर जा रही एक रेल इंजन की चपेट में आने से मजदूर की कटकर मौत हो गई। वहीं घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई।

Previous Post Next Post