समस्तीपुर: ज़िले में क्राइम अनकंट्रोल,पुलिस सुस्त अपराधी मस्त, मार्च में ही दर्ज़नों हत्यायें हो चुकी है।>> Samastipur City

झुन्नू बाबा


ज़िले की जनता भगवान भरोसे जीने को बेबस


समस्तीपुर ! ज़िले में लगातार अपराधियों के द्वारा व्यवसायियों को एक के बाद एक टारगेट कर उनकी हत्या किया जा रहा है, मार्च महीने में ही अब तक दर्ज़नों हत्या की घटना घटित हो चुका है ! वैसा ही एक ताजा मामला समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर चौक पशुपालन विभाग के कार्यालय के निकटबीती शाम एक खड़ी एस्कार्पियो में एक युवक का शव बरामद किया गया है, युवक की पहचान ज़िले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के चौसीमा निवासी मो0 जाहिद के रूप में किया गया है !



 एस्कार्पियो में दो पिस्तौल एवं एक ज़िंदा कारतूस भी बरामद किया गया है, इस घटना के बाद आक्रोशितों ने घंटो समस्तीपुर पटना मुख्य मार्ग को जाम कर पुलिस प्रशासन के बिरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए अभिलंब अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर मांग करते नज़र आये ! आक्रोशितों ने मिडिया को बताया कि ज़िले के अपराधी इन दोनों मस्त हैं वही पुलिस प्रशासन सुस्त दिख रहा है ज़िले की जनता इन घटनाओं से काफी दहशत में है आक्रोशितों ने बताया कि ज़िले कि जनता अब भगवान भरोसे अपनी जीवन जीने को मजबूर हैं ! वहीं मंगलवार को घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक हृदयकान्त ने पुलिस बल के साथ मुआयना किया एवं मिडिया को बताया कि इस घटना को लेकर एसआईटी की टीम गठित किया जा चुका है जल्द ही इस घटना का उद्द्भेदन कर लिया जाएगा, उन्होंने बताया कि अभी तक जाँच में जो मामला सामने आया है उसमें व्यवसायिक मामला को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है ! ज़िले में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के बारे मे पूछने पर उन्होंने बताया कि घटनाएँ हो रही है तो साथ ही साथ घटना का उद्द्भेदन भी किया जा रहा है !

Previous Post Next Post