झुन्नू बाबा
समस्तीपुर : शहर के माता चंद्रकला हॉस्पिटल में एक बार फिर वृद्ध मरीज की रीढ़ की हड्डी का सफल सर्जरी हुआ। प्रसिद्ध हड्डी एवं नस रोग सर्जन डॉ. डीके शर्मा ने रीढ़ की हड्डी का सफल ऑपरेशन कर एक बार फिर से नया कीर्तिमान स्थापित किया है। ऑपरेशन के बाद दोनों मरीज की स्थिति में सुधार हुआ है। उजियारपुर गांव निवासी जोगी सहनी रीढ़ की हड्डी में दर्द से परेशान था।
मरीज का पोता अमित कुमार ने बताया कि आम के पेड़ पर चढ़कर लकड़ी काटने के क्रम में उसके दादा नीचे गिड़ गए थे। इससे उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लगने से दर्द से काफी कराह रहे थे। नस में दबाव के कारण कमर के नीचे सुन्न हो गया था। हड्डी एवं नस रोग सर्जन डा. डीके शर्मा ने मरीज का रविवार की रात्रि स्पाइन सर्जरी किया। डॉ. शर्मा ने बताया कि मरीज के रीढ़ की हड्डी का कुछ हिस्सा टूट चुका था, इससे स्पाइनल काड पर प्रेशर बढ़ने के कारण मरीज कमर के नीचे का भाग सुन्न हो गया था। रीढ़ की हड्डी में कम से कम चीरा लगाकर नई टेक्नोलॉजी के द्वारा ऑपरेशन कर रीड में रॉड डालकर हड्डी को जोड़ा गया। अब मरीज पहले से काफी बेहतर स्थिति में है। मरीज ने बताया कि डॉ. डीके शर्मा ने ऑपरेशन कर मुझे एक नई जिंदगी जीने का एहसास हुआ है।