झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! ज़िले के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र के चकअब्दुलगनी वार्ड नं 02 में एक ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट किये जाने को लेकर एक पक्ष मो0 परवेज़ आलम को दबंगों ने जमकर पिटाई कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया है जिसे परिजनों ने ईलाज़ के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है !
बताया जाता है कि एक ज़मीनी मामलों को लेकर दो पक्षों के बीच रविवार को विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष के ज़ख़्मी मो0 परवेज़ आलम ने बताया किविरोधी पक्ष के लोगों ने स्व शहाबुद्दीन के गुर्गों को बुलाकर मारापीटा है जिसमे धरमपुर, ताजपुर, के गुंडों को बुलाकर दहशत फैलाया एवं मार पीट किया है जिसमे मुझे गंभीर चोट लगी है साथ ही गुंडों ने मेरे पॉकेट से एक लाख रुपये भी धरमपुर के गुंडे ने पिस्तौल के बल पर लूट लिया है !