समस्तीपुर: विधानसभा उपाध्यक्ष ने फीता काटकर स्व रामलखन महतो टूर्नामेंट का किया उद्धघाटन।>> Samastipur City

 झुन्नू बाबा


विधानसभा उपाध्यक्ष ने फीता काटकर स्व रामलखन महतो टूर्नामेंट का किया उद्धघाटन। 


 विधानसभा उपाध्यक्ष को सम्मानित करते जदयू नेता। 


समस्तीपुर ! दलसिंह सराय  बाजार समिति,  के प्रांगण में खेले जा रहे राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट  का उद्घाघाटन बिहार विधानसभा के  उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने फीता काटकर किया । वही  उद्घाटन मैच  शेरपुर और चांदचौर क्रिकेट टीम के बीच खेला गया । जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शेरपुर की टीम ने नौ विकेट पर 168 बनाकर चांदचौर की टीम के को 169 का लक्ष्य दिया । 


 


वही दूसरी और  आर एल महतो बी एड कॉलेज परिसर में विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी का स्वागत जद यू नेता व महाविद्यालय निदेशक प्रशांत कुमार पंकज ने किया ।  इस दौरान प्रेसवार्ता  करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष विधानसभा उपाध्यक्ष श्री हजारी ने कहा कि राम लखन महतो खेल के सच्चे खेलप्रेमी थे, । साथ ही हमारे पुराने मित्र भी थे । स्व. राम लखन महतो  की स्मृति में यह टूर्नामेंट कराया जा रहा है बहुत ही प्रशंसनीय है,।  इससे क्षेत्र के युवाओं में एक नया जोश जगेगा । होनहार बालक ऐसे खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और देश को आगे बढ़ाएंगे ।इनके अलावे शहर की सबसे जटिल समस्याओं में से एक  32 नम्बर गुमती को लेकर कहा कि  जल्द ही सरकार के द्वारा ओवर ब्रिज बनने की बात कही। वहीं जद यू नेता प्रशांत पंकज ने बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार के विभिन्न जिलों की सोलह टीम हिस्सा ले रही ।  फाइनल मैच जीतने वाली विजेता टीम को इकतीस हजार एवं उपविजेता को पन्द्रह हजार रुपए पुरस्कार के तौर पर दिया जायेगा। मौके पर जिला संगठन प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिंह, जिला पार्षद सुनीता शर्मा, स्वीटी प्रिया, रामसकल महतो, अमरेश कुमार महतो, राम दयालु महतो, राम करण चौधरी, मनोज राम, रामसेवक सिंह,अमित अभिषेक, सत्संग भारद्वाज, हरिचंद्र पोद्दार, विजय शंकर पोद्दार  उपस्थित थे।

Previous Post Next Post