समस्तीपुर: ट्रैक्टर की ठोकर से 12 वर्षीय बालक की हुई मौत, दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।>> Samastipur City

 झुन्नू बाबा


समस्तीपुर :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के गंगौली पंचायत के मंदा में ट्रैक्टर की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। दुर्घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर गलत साइड से बच्चे को ठोकर मारी और फिर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराते हुए गाड़ी रुक गई। गाड़ी ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। वहीं ठोकर के बाद लोग लगभग 1 घंटे तक एंबुलेंस को कॉल करने के बाद इंतजार करते रहे लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। 





1 घंटे बाद दुर्घटना में घायल बालक की मौत हो गई। मृत बालक की पहचान गंगौली मंदा निवासी टिफिन सदा के 12 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में किया गया। पुत्र के मौत के बाद माता चांदनी देवी एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। बताते चलें कि मृतक पांच भाई बहन में सबसे छोटा था। बच्चे की मौत की सूचना विभूतिपुर थाना को दी गई। जानकारी मिलते ही विभूतिपुर थाना दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में जुटे थे।

Previous Post Next Post