आज़ादी के अमृत महोत्सव पर आरपीएफ के द्वारा समस्तीपुर स्टेशन पर बैंड प्रस्तुति किया गया
समस्तीपुर ! रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के निर्देश पर समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशन पर शनिवार की संध्या आर पी एफ के द्वारा बैंड कार्यक्रम आयोजित किया गया है ! डीआरएम आलोक अग्रवाल समस्तीपुर मुख्य अतिथि थे, बैंड के प्रदर्शन से खुश हो कर डीआरएम समस्तीपुर के द्वारा दस हजार रूपए का इनाम की घोषण की गई,
मौके पर एडीआरएम जेके सिंह सीनियर डीईएन कॉर्डिनेशन आरएन झा मंडल सुरक्षा आयुक्त ए के लाल समेत अन्य रेल मंडल के शाखा अधिकारी मौजूद थे ! मंच संचालन संजय कुमार आईपीएफ यात्री सुरक्षा,समस्तीपुर द्वारा की गई ! मौके डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि आजादी के 75वें वर्ष पर रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के द्वारा निर्देशित किया गया था कि इस अवसर पर देश के सभी रेल मंडल के स्टेशन पर आरपीएफ के द्वारा बैंड प्रस्तुति का आयोजन किया जाये इसी के उपलक्ष्य में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है !